उत्तराखंडरुड़की

यहाँ कलयुगी माँ ने बेटे के ऊपर बैठकर उसे मुक्कों से पीटा

रुड़की से एक ऐसा Video सामने आया है, जिसमें एक बेरहम मां अपने बेटे को पीट रही है. Video में ये देखा जा रहा है कि बेटे के ऊपर बैठकर मां उसे मुक्कों से पीट रही है। वहीं जब मासूम चीखने लगा तो बेरहम मां ने उसे दांतों से काटा. इसके बाद भी ये बेरहम मां यहां नहीं रुकी उसने बच्चे का गला भी दबाया और उसका सिर जमीन पर भी पटका।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कस्बावासियों ने बच्चे की निर्मम पिटाई की शिकायत झबरेड़ा पुलिस से की। पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। अब मामले में कार्रवाई की जाएगी। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो झबरेड़ा का ही है। महिला को चिह्नित कर इस मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button