
देहरादून के मांडूवाला स्थित नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती आजय कुमार का कुछ युवकों से झगड़ा हो गया। देखते ही देखते युवकों की जुबानी जंग मारपीट में बदल गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार (52 वर्ष), पुत्र बलजीत सिंह, निवासी जाहिदपुर, हापुड़ रोड, मेरठ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। 8 अप्रैल से अजय कुमार कर्मा वेलफेयर सोसाइटी के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती था।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है दोनों ही युवक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था। नशा मुक्ति केंद्रों की निगरानी और संचालन में कितनी लापरवाही बरती जा रही है।