उत्तराखंडहरिद्वार

उत्तराखंड: धर्म नगरी हरिद्वार में बीयर बांटकर फॉलोअर बढ़ाने की स्ट्रॅटेजि यूट्यूबर को पड़ी भारी, पुलिस ने लगाई क्‍लास

उत्तराखंड हरिद्वार में बीयर बांट कर सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाना युवक को भारी पड़ गया है। ड्राई एरिया में बीयर बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस ने अंकुर चौधरी नाम के युवक पर कानूनी कार्रवाई की है।

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था. जिसमें एक यूट्यूबर जिसका नाम अंकुर चौधरी है, उसने अपने अकाउंट पर लाइक और कमेंट्स बढ़ाने के लिए मुफ्त में बीयर जगह-जगह छीपाकर बांटने का काम करता हुआ दिख रहा था।

युवक ने इसको ‘बीयर चैलेंज वीडियो वायरल’ नाम दिया था.वीडियो का संज्ञान लेते लेकर जन भावनाओं का सम्मान करते और धर्म नगरी की मर्यादा को देखते हुए पुलिस ने युवक की तलाश की. पुलिस ने हरिद्वार के सिडकुल निवासी अंकुर चौधरी का चालान करते हुए चेतावनी जारी की है.

Related Articles

Back to top button