उत्तराखंडदेहरादूनरुड़की

हरिद्वार : दहेज में कार की डिमांड नहीं हुई पूरी तो, विवाहिता को पीट-पीटकर कर दिया लहूलुहान

धर्म नगरी हरिद्वार में दहेज़ उत्पीड़न का मामला सामने आया है। कार की डिमांड पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष ने विवाहिता को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता के परिजनों ने लालची ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी को जहरीला पदार्थ देकर जान से मारने के भी आरोप लगाए हैं। पीड़िता के परिजनों के कहना है कि उनकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी को लहूलुहान कर घायल अवस्था मे छोड़कर घर से फरार हो गए। पीड़िता की हालत को गंभीर देख उसे हरिद्वार रुड़की सिविल अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया है। चिकित्सकों का कहना है कि युवती की हालत बहुत ज्यादा नाजुक बनी हुई है। तेहरिरत के आधार पर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button