रुद्रपुर- उधम सिंह नगर जनपद के ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार में उस वक्त खुशी का माहौल मातम में बदल गया। जब बारात अयोध्या जा रही थी और लखनऊ हाईवे पर कार और कैंटर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ही परिवार के पिता सहित दो पुत्रों के अलावा नजदीकी रिश्तेदार सहित चार लोगों की मौत हो गई। चार मौतों की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और रुद्रपुर स्थित आवास पर लोगों की भीड़ जुटने लगी।
विगवाड़ा में स्थित रायल रेजीडेंसी में रामदास मौर्य (57) अपने परिवार के साथ रहते थे। सुबह छह बजे रामदास अपने बेटे अविनाश (30), अंकुर (25) और रिश्तेदार लेखराज (50) के साथ कार से बारात के लिए निकले थे।
डिवाइडर के कट के समीप कार उल्टी दिशा की ओर जा रही थी जहां पर एक ट्रक से कार टकरा गई। टक्कर लगने के बाद ट्रक पर लदे सीमेंट के पाइप कार पर गिर गए। चार लोगों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रुद्रपुर में परिजनों की मौत की खबर के बाद से मातम पसरा है ।