उत्तराखंडदेहरादून

पेट्रोल पंप के पास चलती कार बनी आग का गोला, मौके पर मची अफरा-तफरी

देहरादून में माजरा चमन विहार के पास चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। कार में अचानक आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। चालक द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर बमुश्किल काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो गई।

 

घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे की है। चालक रजत निवासी देवबंद, सहारनपुर ने बताया कि वह स्विफ्ट डिजायर को टैक्सी के रूप में चलाता है। गुरुवार शाम को वह महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में बुकिंग छोड़ने के बाद आइएसबीटी की तरफ जा रहा था। निरंजनपुर सब्जी मंडी से आगे पेट्रोल पंप के सामने कार में अचानक आग लग गई। समय रहते वह कार से बाहर कूद गया।

 

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया है कि कार में आग लगने से किसी भी तरह का कोई धमाका नहीं हुआ है और आग लगने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button