उत्तराखंडहरिद्वार

मंगलौर और सालियर के बीच हाईवे पर कार पलटने से दो युवकों की मौत, दो घायल 

मंगलौर और सालियर के बीच हाईवे पर बारातियों की कार हादसे का शिकार हो गई।  इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में आज टांडा भनेड़ा से पाडली गुर्जर जा रही एक स्विफ्ट कार हादसे का शिकार हो गई।  मंगलौर और सालियर के बीच हाईवे पर उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गुलशेर और अरशद को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य युवकों की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस ने युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक युवकों के परिवार में कोहराम मचा है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button