
सहारनपुर से आई बरात में शामिल युवकों का स्थानीय युवकों के साथ विवाद हो गया और एक पक्ष ने गोली चला दी। इस दौरान स्थानीय युवक घायल हो गया। गोली चलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा लाठियां फटका कर भीड़ को तितर बितर किया गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, करीब एक माह पहले गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के ग्रीन पार्क कालोनी निवासी फैज (25) और अन्य लोग सहारनपुर में आयोजित एक शादी समारोह में गये थे। इसी दौरान फैज और उसके साथ के युवकों का सहारनपुर जिले के कोटा माही गांव निवासी कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
इसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। उस समय किसी तरह मामला निपट गया। वहीं, सोमवार को रुड़की में देहरादून हाईवे पर स्थित वैशाली मंडपम में एक शादी थी। जिसमें कोटा माही निवासी युवक भी आए हुए थे। इसकी जानकारी फैज पक्ष को लग गई। कोटा माही के युवक मंडपम से निकलकर बाहर आए तो मौका देखते ही इसके फैज पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट होने लगी।
इसी मारपीट के बीच सहारनपुर पक्ष के लोगों ने गोली चला दी जो फैज के पीछे की तरफ बाजू के पास जा लगी। वहीं फैज के लहूलुहान होते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। उधर गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची तो हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकारते हुए भीड़ को हटाया गया।