उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून में मामूली विवाद पर भिड़े दो दोस्त, चलती स्कूटी पर पीछे से हथौड़ा मारकर कर दी हत्या

दून क्लब के पास शुक्रवार को इंदिरा नगर निवासी राजमिस्त्री शिबरन साहनी ने अपने दोस्त करनपुर के रहने वाले संतोष साहू के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। झगड़े के दौरान आरोपी को चोट लग गई थी। ऐसे में दोस्त (मृतक) उसे इलाज के लिए अपनी स्कूटी से अस्पताल ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में आरोपी ने पीछे से स्कूटी चालक दोस्त (मृतक) के सिर पर हथौड़ा मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

इसी बीच हत्यारोपी ने अपने थैले से हथौड़ा निकालकर संतोष के सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। पुलिस ने शिबरन को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संतोष साहू दून क्लब के पास सब्जी का ठेला लगाते थे। जबकि, वो (शिबरन) मिस्त्री का काम करता है। घटना से पहले किसी बात को लेकर उसकी दून क्लब के पास संतोष से विवाद हो गया था। उस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई थी।

इस पर शिबरन ने उससे अस्पताल चलने को कहा। सीधे मन संतोष ने शिबरन को अपने स्कूटर पर बैठाया और अस्पताल की ओर चल पड़े। अभी रोजगार तिराहे के पास ही पहुंचे थे कि शिबरन ने अपने थैले से हथौड़ा निकालकर संतोष के सिर पर मार दिया। इसमें दोनों स्कूटर समेत नीचे गिर गए। फिर शिबरन उठा और एक के बाद एक कई वार संतोष के सिर पर कर दिए। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी, अब आरोपी शिबरन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Related Articles

Back to top button