उत्तरप्रदेशउत्तराखंडचमोली

राजौरी में आतंकी हमले में पौड़ी और चमोली के दो वीर शहीद,

जम्मू-कश्मीर के राजौरी पुंछ सेक्टर में गुरुवार को घने जंगलों के बीच गुजर रहे सेना के वाहनों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में हुए आतंकी हमले में गढ़वाल मंडल के दो वीर बलिदान हो गए।

इनमें पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार (29) और चमोली जिले के बमियाला गांव के वीरेंद्र सिंह बलिदान हुए हैं। पुंछ के राजौरी में सेना पर हुए आतंकी हमले में चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखण्ड के बमियाला गांव के जवान बीरेंद्र सिंह शहीद भी शहीद हुए हैं। बीरेंद्र सिंह 15 वीं गढ़वाल रायफल में तैनात थे।

उत्‍तराखंड के चमोली जिले के नारायणबगड़ विकास खंड के बमियाला गांव में भी है। यहां नायक बीरेंद्र सिंह भी आतंकी हमले में शहीद हो गए। चमोली जिला प्रशासन ने बताया कि पुंछ के राजौरी में सेना पर हुए आतंकी हमले में बीरेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह शहीद हो गए। शहीद जवान का पार्थिव शरीर रुड़की लाया जा रहा है। कल शहीद जवान का शव उसके पैतृक गांव बमियाला पहुचेगा। शहीद बीरेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए।

Related Articles

Back to top button