ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार देर रात को चमधार के पास एक ट्रक करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की खबर पुलिस को सुबह मिली, जब कुछ लोगों ने नदी में डूबे हुए ट्रक को देखा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।
सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार बताए जा रहे हैं। वाहन सड़क से पैरापिट तोड़ते हुए नीचे अलकनंदा में गिरा। नदी से वाहन को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है।