
कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक को रेस्क्यू के खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
घायल को स्थानीय लोगों की मदद से उप जिला अस्पताल विकासनगर भेजा गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव खाई से बाहर निकाले जा रहे हैं। थाना प्रभारी कालसी दीपक धारीवाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की जान गई है। मृतकों की पहचान की जा रही है।