मसूरी हाथी पांव शनि बैंड के पास एक कार (HR42F 2676) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई,जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गहरी खाई से तीनों शव बाहर निकाले गए।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाई व वाहन में से 02 शवों को निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया जबकि तीसरे व्यक्ति का शव स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में ही निकाल दिया गया था। स्थानीय पुलिस द्वारा तीनों मृतकों की शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।
आधार कार्ड के अनुसार संभवत तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों की जेब से कई आधार कार्ड मिले हैं जिनके आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है, फिलहाल दोपहर तक उनकी पहचान नहीं हो पाई थी। उन्होंने कहा कि कार में से भी कई कागजात मिले हैं और संभवत देर शाम तक मृतकों की पहचान हो जाएगी। उन्होने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, वह मोड पर टायर के निसान से लग रहा है कि कार चालक काफी तेजी में था जिस कारण वह मोड पर कार को नियंत्रित नही कर पाया।