उत्तराखंडदेहरादून

प्रदूषण नियंत्रण के लिए दून- काशीपुर में ड्रोन से पानी का हुआ छिड़काव, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लिया गया फैसला

उत्तराखंड में प्रदूषण नियंत्रण के लिए इस साल पहली बार ड्रोन का उपयोग करते हुए देहरादून और काशीपुर में पानी का छिड़काव किया गया।

यह छिड़काव कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में एक- एक जगह पर किया गया है। पीसीबी का दावा है कि इस तरह का प्रयास राज्य में पहली बार हुआ है।

 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव, डॉ. पराग मधुकर धकाते के अनुसार, देहरादून और काशीपुर में विभिन्न स्थानों पर ड्रोन के जरिए पानी का छिड़काव किया गया। जिसमें एक बार में ड्रोन द्वारा 11 लीटर पानी का छिड़काव किया जा सकता है।

देहरादून के आईएसबीटी, दिलाराम चौक, राजपुर, जोगीवाला, नेहरू कॉलोनी और बंगाली कोठी जैसे प्रदूषण प्रभावित क्षेत्रों में हर दो घंटे के अंतराल पर पानी का छिड़काव किया गया।

ड्रोन में एक बार में करीब 11 लीटर पानी जा सकता था। इससे देहरादून और काशीपुर में जहां पर एक्यूआई में सुधार की जरूरत थी। वहां पर नियमित अंतराल पर पानी का छिड़काव किया गया।

Related Articles

Back to top button