उत्तरकाशीउत्तराखंड

धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन का तीसरा दिन, रेस्क्यू किए गए लोगों को देहरादून पहुंचाया

धराली में आई प्राकृतिक आपदा का आज तीसरा दिन है। धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना और आईटीबीपी के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई है। दूसरे दिन रेस्क्यू में मौसम बाधा बना रहा तो टूटी सड़कों ने राहत टीमों को ग्राउंड जीरो पर पहुंचने में बाधा डाली। रेस्क्यू ऑपरेशन में 08 हेलीकॉप्टर को लगाया गया है। भारतीय सेना की सूचना के मुताबिक अब तक 70 नागरिकों को बचाया गया। 3 नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है और 50 से ज़्यादा लोग लापता हैं। 1 जेसीओ और 8 जवान लापता हैं, जबकि 8 नागरिकों को उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और 2 शव बरामद हुए हैं।

इससे पहले सीएम धामी बुधवार को खुद आपदाग्रस्त धराली और हर्षिल पहुंचे। उन्होंने ग्राउंड जीरो पर स्थिति को देखा। आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना। बुधवार को ही उत्तराखंड के चार सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें आपदा का अपडेट दिया। पीएम मोदी ने सांसदों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

उत्तरकाशी के भटवाड़ी हेलीपैड को फिलहाल ऑपरेशन बेस बनाया गया है। यहीं से हेलिकॉप्टरों के जरिए जवानों, डॉक्टरों और आवश्यक सामग्री को धराली और हर्षिल क्षेत्र में भेजा जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार हेलीकॉप्टर मिशन के जरिए प्रतिघंटा राहत सामग्री और टीमों की आवाजाही सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही मेडिकल टीमों को भी तत्काल वहां तैनात किया गया है ताकि घायलों को समय रहते उपचार मिल सके।

एनडीआरएफ के 28 जवान भी 02 सेटेलाइट फोन के साथ यूकाडा के हेलीकॉप्टरों के जरिये धराली पहुंच चुके हैं। वहीं यूकाडा के हेलीकॉप्टरों ने सेना के ले। कर्नल समेत 10 जवानों का धराली से रेस्क्यू किया है। सेना के 02 घायलों को हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर भेजा गया है। दो अन्य को सड़क मार्ग से एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button