
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के शुभारंभ हो चुका है। गंगोत्री धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं धाम पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
गंगोत्री धाम में आज सुबह ठीक 10.30 बजे अभिजीत मुहूर्त में गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए। कपाटोद्धाटन के अवसर पर संपूर्ण गंगोत्री धाम ‘हर-हर गंगे’ के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं, तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने उल्लास पूर्वक मां गंगा का स्वागत किया।
उत्तराखंड में 30 अप्रैल यानी आज से चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। सीएम धामी ने यमुनोत्री धाम पहुंचकर मां यमुना का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की।