
चमोली जिले में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौसम खराब होने की वजह से हादसे की जानकारी प्रशासन को देर से चली। तेज आंधी तूफान और बारिश के बीच ही रेस्क्यू अभियान को अंजाम दिया गया।
पुलिस और बचाव टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। भारी वर्षा के कारण राहत और बचाव कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। सभी निजमूला क्षेत्र से किसी शादी से लौटकर दशोली विकासखंड के हरमनी गांव जा रहे थे। रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। घटना देर शाम की बताई जा रही है, लेकिन आंधी तूफान और बारिश के चलते किसी को भी घटना के बारे में सूचना नहीं मिल पाई।
बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार से पुलिस की टीम ने मृतकों के शवों को रेस्क्यू कर लिया है। इसके बाद उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।