पंतनगर के टाटा मोटर्स कंपनी के कर्मी नरेंद्र खाती 28 नवंबर से लापता था। उसकी तलाश के दौरान उसका शव नगला बाईपास टोल प्लाजा के पास स्थित जंगल से बरामद किया गया। नरेंद्र की चाकू मारने के साथ ही गला दबाकर हत्या की गई है। नरेंद्र तिवारी नगर बिदुखत्ता जिला नैनीताल का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक टाटा मोटर्स में सुरक्षा कर्मी के पद में तैनात था। 28 नवम्बर को वो लगभग साढ़े तीन बजे तक ड्यूटी पर था इसके बाद वो अपने घर के लिए निकल गया लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसको काफी ढूंढा लेकिन वो नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत की।
पुलिस जांच में पाया गया कि युवक ड्यूटी के बाद पंतनगर स्थित मस्जिद के पास लगे एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया था, लेकिन नगला बाईपास के सीसीटीवी में उसका कोई पता नहीं चला।
पुलिस ने मृतक की स्कूटी को भी बरामद किया गया है । मामले में ट्रांजिट कैंप के रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया गया है।