
धामी सरकार ने वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारियां शुरू कर दी। फरवरी के तीसरे हफ्ते तक गैरसैंण में बजट सत्र होने की संभावना है। सचिव वित्त दिलीप जावलकर के अनुसार, आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सभी विभागों से प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं और इन पर विचार विमर्श हो रहा है। केंद्रीय बजट के प्रावधानों से राज्य को अपना बजट तय करने में काफी सहुलियत होती है।
मौजूदा बजट की प्रगति के संबंध में सचिव वित्त ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, बजट के सापेक्ष अभी तक 40 हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। इसमें 6,000 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय है। जनवरी से मार्च की तिमाही अपेक्षाकृत अधिक बजट खर्च होता है। इसलिए यह प्रतिशत अभी और बढ़ेगा।
केंद्रीय बजट में आने वाली योजनाओं के आधार पर राज्य के बजट में प्रावधान किए जाते हैं।वर्ष 2024-25 में उत्तराखंड का बजट 89 हजार करोड़ रुपये पारित हुआ था। बाद में सरकार पांच हजार करोड का अनुपूरक बजट भी लाई थी।