उत्तराखंडहल्द्वानी

हल्द्वानी में टेंपो ट्रैवलर ने बाइक सवार को 40 मीटर तक घसीटा मौके पर हुई दर्दनाक मौत

हल्द्वानी में बुधवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। टेंपो ट्रैवलर के टक्कर मारने से बाइक गिर गई। मामा को बाइक में ले जा रहा भांजा टेंपो ट्रैवलर के नीचे गिर गया।

चालक ने टेंपो ट्रैवलर को रोका नहीं बल्कि और तेज दौड़ाता चला गया। उसके बोनट के नीचे फंसा युवक करीब 40 मीटर तक सड़क पर घिसटता गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विष्णुपुरी कॉलोनी टनकपुर रोड निवासी 22 वर्षीय दिवाकर भट्ट उर्फ दीपांश अपने मामा हीरा बल्लभ भट्ट, बीचपुर परगाईं चोरगलिया में अपनी नानी के घर पर रहता था। मामा के घर रहकर वो पढ़ाई और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। मामा भांजे शादी में शामिल होने के लिए निकले थे। बाइक दिवाकर चला रहा था।

दोनों चोरगलिया बाजार के पास ही पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से मामा उछल कर दूर जा गिरा।

भांजा दिवाकर टेंपो ट्रैवलर के आगे छिटक गया। ट्रैवलर के बोनट से फंसे दिवाकर को ट्रैवलर चालक करीब 40 मीटर तक घसीटता ले गया। इसके बाद चालक ने ट्रैवलर को रोका और चाबी निकाल कर मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में दिवाकर को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चालक हादसे के बाद से फरार है। पुलिस अब तक उसको पकड़ नहीं पाई है। टेंपो ट्रैवलर को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button