उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी 287 चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया,चिकित्सक सेवा चयन ने शासन को बोर्ड को प्रस्ताव

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के 287 पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें 231 सीधी भर्ती और 56 पद बैकलाग के हैं। इस कड़ी में शासन ने उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भेज दिया गया है।

चिकित्साधिकारियों के 287 पदों का प्रस्ताव चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा गया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा, प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर नागरिक को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और यह भर्ती प्रक्रिया उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने सचिव को यह भी कहा है कि भर्ती के लिए निकाले जाने वाले विज्ञापन में आयु सीमा संबंधी प्रविधानों का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाए। सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु जिस कैलेंडर वर्ष में विज्ञापित किए जाते हैं। उस वर्ष एक जुलाई को न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button