उत्तराखंडहल्द्वानी

स्कॉर्पियो और अल्टो की जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

हल्द्वानी में स्कॉर्पियो और अल्टो कार की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

सोमवार को बनभूलपुरा के एक परिवार के लोग अपनी बहन को देखने रुद्रपुर गए थे। देर रात घर लौटते समय उनकी ऑल्टो कार की टांडा जंगल में स्कॉर्पियो से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना रात करीब 2 बजे परिजनों को मिली।

 

स्कार्पियो सवार वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों को गाड़ी से निकला। घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

हादसे में दोनों गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी का कहना है कि सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।

Related Articles

Back to top button