उत्तराखंडदेहरादून

कैबिनेट बैठक में स्टेट चिल्ड्रन पॉलिसी को मंजूरी,  महिलाओं के लिए खास योजना

पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में 20 प्रस्तावों पर धामी मंत्रिमंडल ने सहमति जता दी है। कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य और अदम्य साहस को नमन करते हुए वीर सैनिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

  1. ऊर्जा सुधार के लिए विशेषज्ञ संस्था मैकेंजी ने दिया प्रस्तुतीकरण, नीति तय होगी
  2. बड़े मुर्गीपालन उद्योग के लिए नीति को मंजूरी
  3. गो सदनों को डीएम दे सकेंगे स्वीकृति
  4. स्टेट चिल्ड्रन पालिसी को स्वीकृति
  5. एमएसएमई में सीएम स्वरोजगार योजना 2.0 को स्वीकृति, 50 हजार रोजगार का लक्ष्य
  6. वर्चुअल रजिस्ट्री पर लगाई मुहर
  7. बाहर से आने वाले व्यावसायिक एवं मालवाहक वाहनों पर लगेगा ग्रीन सेस
  8. चारधाम धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद के गठन को मंजूरी
  9. निराश्रित एकल महिला एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए 75 फीसदी सब्सिडी देने की योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिली है। इसके अंतर्गत हर साल 2000 महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार
  10. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का दूसरा चरण शुरू करने का फैसला
  11. कैबिनेट ने लिया तपोवन से नरेंद्र नगर रोपवे के लिए टेक्निकल पार्टनर को शामिल करने का फैसला.
  12. उत्तराखंड में फायर सर्विसेज से जुड़े मानक में बदलाव को कैबिनेट की मंजूरी
  13. उत्तराखंड में स्वजल विभाग से जुड़े प्रोजेक्ट को काम पूरा होने तक चलाया जाएगा.
  14. उत्तराखंड में वर्चुअल रजिस्ट्री को मिली मंजूरी. वर्चुअल रूप से video kyc से करने को धामी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
  15. उत्तराखंड में ग्रीन सेस (Green cess)में 28 से 30 फीसदी इजाफे को कैबिनेट की मंजूरी
  16. 12 मीटर से कम और 12 मीटर से ज्यादा वाले उद्योग में लिए फायर एनओसी के लिए अलग-अलग मानक निर्धारित किए गए
  17. पेयजल विभाग के तहत संचालित सजल योजना के तहत काम कर रहे कर्मचारियों को 2021 से 2026 तक इनके पदों को दी गई मंजूरी
  18. जमीनों की रजिस्ट्री अब वर्चुअल भी हो सकेगा, इसके लिए नियमावली की मिली मंजूरी
  19. नई पेंशन योजना और पुरानी पेंशन योजना को लेकर स्थिति की गई स्पष्ट, नई पेंशन योजना के लिए कट ऑफ डेट की गई निर्धारित
  20. प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत पुस्तकालय अध्यक्ष की नियमावली में किया गया संशोधन

Related Articles

Back to top button