
रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव एक युवक ने अपनी मां पर जान लेने की नीयत से तलवार से हमला कर दिया। वारदात के बाद बेटा मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।
संजीवन ने प्रेमिका से विवाह कर लिया था। तीन दिन पहले संजीवन अपनी पत्नी को लेकर घर पहुंचा था। इस दौरान किसी बात को लेकर बेटे और मां में विवाद हो गया। । इस पर युवक पत्नी को मायके छोड़ने चला गया और शाम के समय वापस गांव में आ गया। इस दौरान मां घर पर अकेली थी, पिता एवं भाई मजदूरी के लिए गए हुए थे।
युवक ने तलवार से मां की गर्दन पर वार करने की कोशिश की लेकिन तलवार जबड़े पर जा लगी। इसके बाद मां लहूलुहान होकर नीचे गिर गई। युवक मेंने मां को मार दिया का शोर मचाते हुए घर से भाग निकला। इसके बाद भीड़ एकत्र हो गई।
इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तांशीपुर गांव में बेटे ने अपनी मां संतलेश उम्र 50 का गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया है। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। फरार आरोपी को दबोचने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।