सेलाकुई थाना क्षेत्र की शिवनगर बस्ती में एक छह साल का बच्चा खेलते हुए बिल्डिंग के सेप्टिक टैंक में गिर गया। टैंक की सफाई करने वाले कर्मचारियों ने बच्चे को बाहर निकाला। बच्चे को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
काम खत्म कर जब महिला बच्चे को ढूंढते हुए सेप्टिक टैंक तक पहुंची तो उसने देखा कि बच्चा सेप्टिक टैंक के अंदर गिर गया है। उसे जोर-जोर से चिल्लाते हुए देख आस-पास मौजूद लोग वहां पहुंचे। जिसके बाद टैंक साफ करने वाले कर्मचारियों को बुलाया गया। बच्चे को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।
थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि मृत बच्चे की पहचान शिवनगर निवासी मोहम्मद साहिब पुत्र मजीद के रूप में हुई है। बताया कि पंचनामा भरने के बाद शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है।