रुड़की में मंगलवार शाम को सड़क हादसा हो गया। एक बस और मोटरसाइकिल सवार की भीषण टक्कर हो गई। इतना ही नहीं बस 40 मीटर तक दोनों को घसीटते हुए ले गई। इससे एक किशोर समेत दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
एसएसपी हरिद्वार परमेन्द्र सिंह डोभाल गुज़र रहे थे। उन्होंने गाड़ी रुकवाकर सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी और मृतकों को मोर्चरी भिजवाया।
डॉक्टरों ने शवों को मार्चरी में रखवा दिया है। मृतकों की पहचान मन्नान (19) और शादाब (17) निवासी गढ़ी संघीपुर, लक्सर के रूप में हुई है।
उत्तराखंड रोडवेज परिवहन की बस को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।