उत्तराखंड के टनकपुर में श्रद्धालुओं से भरी जीप सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में यूपी के 9 श्रद्धालु घायल हो गए। जीप सवार सभी 18 श्रद्धालु एक ही परिवार के बताए जा रहे है। जो माता पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में उत्तर प्रदेश के इटा के श्रद्धालु सवार थे। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।