देहरादून के नामी बोर्डिंग स्कूल में रैगिंग और यौन उत्पीडन के मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्र विशेष न्यायालय में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करा दिए हैं। पीड़ित छात्र एक दिन पूर्व ही अपने आइपीएस अधिकारी पिता के साथ देहरादून पहुंचा था।
बयान में छात्र ने सीनियर छात्रों पर लगाए गए आरोपों को दोहराया और बताया कि इस कृत्य में पांच छात्र शामिल थे।
असम में तैनात आईपीएस अधिकारी ने देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहे नाबालिग बेटे के साथ रैगिंग और यौन उत्पीड़न के आरोप में दो हफ्ते पहले देहरादून के डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
उनका बेटा दून के एक नामी स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। आरोप है कि स्कूल में वरिष्ठ छात्रों ने उनके बेटे के साथ रैगिंग की। साथ ही उसका यौन उत्पीड़न किया। उसने यह भी दोहराया कि शिकायत के बावजूद स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।