उत्तराखंडरुड़की

रुड़की के इस होटल में चल रहा था देह व्यापार,तीन महिलाओं सहित छह लोग गिरफ्तार

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर चौक के पास स्थित सत्यम पैलेस नाम के एक होटल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पुलिस की टीम के साथ मिलकर छापा मारा। सोमवार को मानव तस्कर विरोधी सेल को दून हाईवे पर आजादनगर चौक के पास होटल में देह व्यापार की सूचना मिली।

टीम ने होटल में छापा मारकर कमरों की तलाशी ली। इस दौरान कमरों में तीन युवती, दो युवक आपत्तिजनक हालात में मिले। युवतियों और युवकों के साथ ही पुलिस ने होटल के मैनेजर को भी हिरासत में लिया। टीम इन्हें पकड़कर थाने ले गई। टीम इन सभी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार सत्यम पैलेस होटल में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। शिकायत मिलने के बाद टीम ने होटल में छापा मारा। पुलिस को देख मौके से देह व्यापार के इस धंधे में शामिल एक महिला और तीन पुरुष फरार हो गए। पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button