प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार में कर्मचारी नेताओं संग कल करेंगे बैठक, पुरानी पेंशन मिलेगी या नहीं
24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्टाफ साइड की राष्ट्रीय परिषद के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। यह बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि एक दशक में यह पहली बार हो रहा है कि प्रधानमंत्री कर्मचारी संगठनों के नेताओं से बातचीत करेंगे। इस बातचीत से कर्मचारियों की उम्मीदें जुड़ी हैं कि शायद पुरानी पेंशन पर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।
राज्य व केंद्र के सरकारी कर्मचारियों की मांग है कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किया जाए और 2004 से जारी नए पेंशन स्कीम को बंद किया जाए या फिर नई पेंशन स्कीम को ऐसा तैयार किया जाए, जो कि पुरानी पेंशन की तरह काम रहे। ऐसी मांगों को लेकर बीते कई वर्षों से अधिकांश सरकारी कर्मचारी संघर्षरत हैं।
नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मंजीत सिंह पटेल, हरियाणा व जेएंडके के कर्मचारी संगठनों से बात कर चुके हैं। पटेल ने कहा, सरकार को ओपीएस तो बहाल करनी ही पड़ेगी। आप ये काम चाहें एनपीएस को रद्द करके करें या एनपीएस को टेक्निकली ओपीएस बनाकर करें। जब तक ओपीएस मिल नहीं जाती, देशभर के 85 लाख कर्मचारी चुप बैठने वाले नही हैं।