उत्तराखंडदेहरादून

पंचायत चुनाव में पोलिंग पार्टियों को नहीं होगी दिक्कत, सड़कें टूटी तो हेलीकॉप्टर से पहुंचेगा

उत्तराखंड में मानसून सीजन हर साल कई बड़ी चुनौतियां साथ लेकर आता है। इस बार सरकार के लिए यह चुनौती दोगुनी हो गई है। इस बार मानसून सीजन के बीच में ही पूरे प्रदेश भर में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। उत्तराखंड में 2 जुलाई से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 31 जुलाई को चुनाव परिणाम के साथ समाप्त होगी। जुलाई माह का यह पूरा महीना उत्तराखंड में मानसून सीजन के पीक टाइम का माना जाता है।

भूस्खलन से रास्ते टूट रहे हैं। कई इलाकों में आवाजाही भी ठप हो गई है। इसी को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने आपदा प्रबंधन विभाग से विशेष मदद की मांग की है। जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्रदेश में दो हेलीकॉप्टर स्टैंडबाई पर रखे गए हैं। उन्होंने कहा किसी भी तरह की आपदा में इन हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button