उत्तराखंडरुड़की

पेट्रोल पंप मालिक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा ,बेटा ही निकला पिता का कातिल

पेट्रोल पंप मालिक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। बेटा ही अपने पिता का कातिल निकला। उसने पिता की हत्या के लिए एक लाख रुपये दिए। पुलिस ने पिछले साथ दिसंबर में पेट्रोल पंप मालिक की हत्या का खुलासा कर दिया।

गंगनहर कोतवाली में शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया, 27 दिसंबर की रात नियाला रोड निवासी पेट्रोल पंप मालिक जोगेंद्र अपने घर के अंदर बने दफ्तर में बैठे थे। इस बीच बाइक पर आए तीन बदमाश दीवार फांदकर अंदर घुसे गोली बरसाकर जोगेंद्र की हत्या कर फरार हो गए थे। मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

जोगेंद्र का बेटा अनुराग नशे का आदी था और उसके पिता से संबंध अच्छे नहीं थे। पुलिस ने अनुराग से पूछताछ की, लेकिन वह भ्रमित करता रहा। पुलिस ने अनुराग के कई दोस्तों से पूछताछ की। आखिर में पुलिस ने अनुराग को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो अनुराग ने भी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन जब पुलिस ने सारे सबूत सामने रखे तो अनुराग के पास कोई जवाब नहीं था। आखिर में अनुराग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Related Articles

Back to top button