अल्मोड़ाउत्तराखंड

सड़क में पड़ा मिला पुलिस हेड कांस्टेबल का शव, इलाके में मचा हड़कंप

अल्मोड़ा में शनिवार रात को  पुलिस हेड कांस्टेबल का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा गया । नगर के लिंक रोड थपलिया में सड़क से करीब 100 मीटर नीचे एक मकान के पीछे एक गली में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया।  क्षेत्र के लोगों से शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त पुलिस लाइन अल्मोड़ा में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल के रूप में हुई।

शव की पहचान हेड कांस्टेबल अनिल रावत पुत्र स्व. कल्याण सिंह रावत निवासी ग्राम मेहनार बुंगा, बागेश्वर के रूप में की गई। पुलिस उपाधीक्षक गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपॉर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Related Articles

Back to top button