रविवार रात साढ़े नौ बजे पुलिस BHEL तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार दो लोग पुलिस टीम पर फायर कर धनौरी रोड की तरफ भाग गए। पुलिस ने उनका पीछा किया। आगे जाकर बाइक एक जगह पर रपट गई और बदमाश पैदल जंगल की ओर भागने लगे। बालाजी ज्वैलर्स डकैती मामले में पुलिस ने जिस डकैत का एनकाउंटर किया है|उसकी शिनाख्त सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की (पुत्र राजपाल सिंह निवासी भुल्लर कॉलोनी मुक्तसर पंजाब) के तौर पर हुई है|
सतेंद्र की शिनाख्त शोरूम मालिक ने भी कर दी है| सतेंद्र पाल सिंह पर पंजाब में दो एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं, जबकि हिमाचल के ऊना में भी बदमाश डकैती के प्रयास में शामिल था| पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया| बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहां चिकित्सकों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया| अंधेरे का फायदा उठाकर भागे दूसरे बदमाश की तलाश जारी है| एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली| एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि फरार बदमाश की तलाश जारी है| जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा| फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल की पड़ताल कर रही है|