सोशल मीडिया पर गुलाबी शरारा सॉन्ग काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। यूजर्स तरह-तरह की वीडियो इस गाने पर बना रहे हैं और यह काफी वायरल भी हो रहा है। इसी तरह का एक वीडियो एक टीचर का सामने आया है जिसने सभी का दिल जीत लिया है। वीडियो एक स्कूल का है जहां टीचर बच्चों के साथ शानदार डांस कर रही है।
इंस्टाग्राम पर kajal asudanii नाम से बने पेज पर गुलाबी शरारा का यह वायरल वीडियो शेयर किया गया है। स्कूल की लॉबी में हरे रंग की साड़ी पहनी एक टीचर नजर आ रही है। वीडियो में बताया गया है कि यह फिजिक्स की टीचर है,लेकिन इस वीडियो में फिजिक्स की टीचर धांसू डांस करती हुई दिख रही हैं।
उनके पीछे कुछ बच्चे भी खड़े हैं और टीचर के साथ ताल से ताल मिलाकर गुलाबी शरारा पर डांस कर रहे हैं। वाकई इस टीचर के डांस में कमाल के मूव्स है,जो हाई हील्स में भी बेहतरीन डांस कर रही हैं।
इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी किए हैं। वीडियो पर महज तीन दिनों में करीब एक लाख लाइक्स आ चुके हैं। लोग टीचर और स्टूडेंट के इस डांस ग्रुप की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मुझे अभी एडमिशन चाहिए इस स्कूल में दूसरे ने लिखा यह इस गाने पर सबसे अच्छा डांस है।