उत्तराखंडदेहरादून

दिवाली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे अलर्ट रहेंगे सभी डीएम और सीएमओ

उत्तराखंड सरकार ने दीपावली पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को पूरी तरह सक्रिय और सतर्क रखने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों के चिकित्सा संस्थानों को अलर्ट मोड पर रखने के आदेश दिए हैं, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कि पर्वों की खुशियां तभी सार्थक हैं जब हर नागरिक सुरक्षित और स्वस्थ हो। उन्होंने निर्देश दिए कि दीपावली के दौरान आग, सड़क दुर्घटनाओं या अन्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए चौबीसों घंटे स्वास्थ्य सेवाएं तैयार रहें।

 

स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को त्योहारों के दौरान 24×7 सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

 

त्योहारों के दौरान आग लगने, दुर्घटनाओं या अन्य स्वास्थ्य आपात स्थितियों की संभावना को देखते हुए अस्पतालों, ट्रॉमा सेंटरों और नियंत्रण कक्षों को पूरी तरह क्रियाशील रखा गया है। जारी एडवाइजरी के अनुसार, 108 नेशनल एम्बुलेंस सेवा, जिला नियंत्रण कक्ष, और अस्पतालों के आपातकालीन वार्ड सतत निगरानी में रहेंगे। भीड़ वाले इलाकों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बाजारों में मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात रहेंगी।

Related Articles

Back to top button