उत्तराखंडचमोली

आर्मी कैंप के स्टोर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी

जोशीमठ में औली रोड पर स्थित आर्मी कैंप के अंदर एक स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद पूरे कैंप परिसर में अफरा तफरी मच गई। तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैलने लगी।
सेना के जवानों के साथ ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई, लेकिन आग इतनी विकराल हो गई कि इसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

स्टोर के अंदर रखे सामान को बचाने का काम चल रहा है, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज है कि स्टोर में रखा काफी सामान जल गया है। उधर, आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप सा मचा हुआ है। घटनास्थल के पास आसमान में काले धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है, जो काफी डरावना नजर आ रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आग पर नियंत्रण पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है।

 

Related Articles

Back to top button