उत्तराखंडदेहरादून

प्रेमी के साथ मिलकर मां ने ही बेटी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

देहरादून जिले में बीते दिन गुरुवार 27 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवती की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्यारोपी कोई और नहीं, बल्कि युवती की सगी मां ही निकली।

आरोपी मां ने बेटी का मुंह दबाया तो उसके प्रेमी ने चुन्नी से उसका गला घोंटा। इस घटना को आरोपी मां ने सिर्फ इसलिए अंजाम दिया क्योंकि बेटी मां के अवैध संबंधों के बारे में भनक लग गई थी और वो इस बारे में अपने पिता को बताने वाली थी।

किसी को शक ना हो इसलिए आरोपी मां ने इसे आत्महत्या दिखाने का प्रयास भी किया। आत्महत्या दिखाने के लिए उसी चुन्नी से युवती के शव को पंखे से लटका दिया। जिसके बाद जाकर अपने पड़ोसियों को बताया कि बेटी ने आत्महत्या कर ली है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अपनी जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक सुबह पांच बजे दोंनो ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने मां और उसके प्रेमी नितिन से की पूछताछ की। जिसमें दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है। ऐसे में एसएसपी अजय सिंह ने पटेल नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मामले की गहनता से जांच के आदेश दिए।

Related Articles

Back to top button