उत्तरकाशीउत्तराखंड

धराली रेस्क्यू ऑपरेशन में राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान, रास्ता और पुल बना रही सेना

धराली में आपदा के युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।मौके पर राहत बचाव टीमें एक्शन में जुटी हैं। देहरादून और जिला प्रशासन की ओर से सड़क मार्ग से पहुंचने वाली मदद में अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरकाशी से धराली तक कई जगहों पर सड़कें वॉशआउट हो गई हैं।

बादल फटने के बाद धराली गांव और हर्षिल स्थित सेना के कैंप में आए मलबे में दूसरे दिन बुधवार को भी जिंदगियों को तलाशने का अभियान जारी रहा। सेना, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें लगातार खोज और बचाव कार्य में जुटी रहीं।

इस दौरान धराली के एक 32 वर्षीय युवक आकाश पंवार का शव मलबे से बरामद किया गया। हर्षिल में मलबे में फंसे 11 घायल जवानों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से जिला अस्पताल, आईटीबीपी अस्पताल और देहरादून भेजा गया।

उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण त्रासदी को अब 24 घंटे से ज्यादा हो चुका हैं। वहीं, जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से ओर जिले के अन्य इलाकों से रेस्क्यू फोर्स को घटनास्थल तक सड़क मार्ग से पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से धराली तक कई जगहों पर मार्ग दिन तक बंद था, हालांकि भारी मशक्कत के बाद भटवाड़ी तक सड़क मार्ग खोल दिया गया है।

Related Articles

Back to top button