रिटायर्ड शिक्षक के घर के बाहर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप
रूड़की में रिटायर्ड शिक्षक पर शाम के समय बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुन परिवार और क्षेत्रवासी दहशत में आ गए। इस दौरान जैसे ही परिवार और क्षेत्र के लोग बाहर निकले तो बाइक सवार बदमाश फरार हो चुके थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
बृजेश पाल के पुत्र के अनुसार बाईक सवारों ने छह राउंड फायरिंग की है। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि रिटायर शिक्षक के घर फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करेगी। फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगे हैं। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।