अवैध मदरसे में मौलवी ने एक नहीं बल्कि पांच बच्चियों को पोर्न वीडियो दिखाकर उनका शारीरिक शोषण किया है। पांचों बच्चियों ने बयान में मौलवी की घिनौनी करतूत के बारे बताया| एसएसपी ने बताया कि मौलवी ने उर्दू पढ़ाने के बहाने इंसानियत को शर्मसार करने वाली हरकत की है। बड़े लड़के-लड़कियों को जल्दी घर भेज देता था। इसके बाद वह मस्जिद में बने एसी कमरे में एक-एककर बच्चियों को बुलाता था। बच्चियों को मोबाइल पर पोर्न वीडियो दिखाकर उनका शोषण करता था।
कुछ दिन पहले एक महिला ने पुलिस को बताया था कि ग्राम मलसी स्थित मस्जिद में शब्बीर रजा निवासी ग्राम डांग, थाना जहानाबाद, पीलीभीत मौलवी है। मौलवी ने मस्जिद के एक कमरे के अंदर अस्थायी मदरसा बना रखा था। इसी मदरसे में वो बच्चों को ऊर्दू पढ़ाता था। जहां उसकी आठ साल की बेटी भी ऊर्दू सीखने जाती थी। लेकिन कुछ दिनों से उसकी बेटी मदरसे से आने के बाद गुमसुम हो जाती थी।
वह बच्चियों को धमकी देता था कि अगर उन्होंने किसी को कुछ बताया तो वह जिन्न बुलाकर उनके माता-पिता को मार देगा। मौलवी की धमकियों से बच्चियां डरी हुई थीं। एसएसपी ने बताया कि मामले में बाल कल्याण समिति को पत्र लिखकर बच्चियों और परिजनों की काउंसलिंग करने के लिए कहा गया है।
पुलिस ने इस मामले में मौलवी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। सीओ निहारिका तोमर ने बताया की मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी मौलवी को हिरासत में लेते हुए टीम पूछताछ कर रही है।