उत्तरकाशीउत्तराखंड

उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर कल होगी महापंचायत, मस्जिद मोहल्ले में धारा 163 लागू

उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर 1 दिसंबर को बड़ी महापंचायत होने जा रही है। जिसको प्रशासन ने अनुमति दे दी है। जिसके लिए हिंदूवादी संगठनों ने कमर कस ली है। कल होने वाली महापंचायत में हैदराबाद के हिंदूवादी नेता टी राजा के शामिल होने की खबर सामने आ रही है।

महापंचायत को करीब 15-16 शर्तों के साथ अनुमति प्रदान की गई है। इनमें हेट स्पीच न करने, रैली नहीं निकालने, ट्रैफिक बाधित नहीं करने, धार्मिक भावना नहीं भड़काने, शांति व्यवस्था कायम रखने सहित अन्य शर्तें शामिल हैं।

उत्तरकाशी जिले में एक 55 साल पुरानी मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा है। बीते कुछ दिनों पहले हिंदू संगठन ने मस्जिद को अवैध बताते हुए प्रशासन के खिलाफ जनाक्रोश रैली निकाली थी। जिसके बाद से ही उत्तरकाशी में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।

महापंचायत के चलते प्रशासन ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और भी बढ़ा दी है। इसके साथ ही मस्जिद मोहल्ले के 50 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई है। इन इलाकों में धारा 163 अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगी।

Related Articles

Back to top button