उत्तराखंडचम्पावत

दिनदहाड़े स्कूल जा रही छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर किया अपहरण,पुलिस मामले की जांच में जुटी

चम्पावत के लोहाघाट में घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण और छेड़खानी का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है| परिजनों ने बताया बुधवार को उनकी नाबालिग बेटी सुबह स्कूल के लिए निकली थी।

आरोप है कि इसी बीच रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका अपहरण कर लिया और नाबालिग को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ छेड़खानी की। छात्रा के स्कूल नहीं पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने जब परिजनों से संपर्क किया | ये सुनकर परिजन सकते में आ गए। परिजन छात्रा को ढूंढ ही रहे थे कि कुछ ही देर में बदहवास हालात में छात्रा घर पहुंच गई। जब परिजनों ने छात्रा से पूछताछ की तो उसने आपबीती बताई।

थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया था कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, बीएनएस की धारा 123 और 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है। वहीं उप जिला अस्पताल की चिकित्साधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया ​था कि पीड़िता छात्रा ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाने की बात कही है। बताया कि छात्रा को जो नशे का पदार्थ सुंघाया है। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच की रिपोर्ट आने के बाद मामले का सही पता चल पाएगा।

Related Articles

Back to top button