उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार में श्रावण मास शुरू होते ही कांवड़ यात्रा का शुभारंभ,  गंगा में डूबे लाखों शिवभक्त

श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से चतुर्दशी तक हर की पैड़ी से गंगाजल लेकर कांवड़िये यूपी, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश के नगरों, कस्बों और गांवों के शिवालयों में चढ़ाएंगे। शुक्रवार को गंगा तट पर वैदिक मंत्रोच्चार और ‘बोल बम’ के जयघोष के बीच कांवड़ मेले का शुभारंभ हुआ।

देश के विभिन्न राज्यों से आए शिवभक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर गंगाजल भरा और ‘हर-हर महादेव’, ‘जय भोले’ व ‘बम भोले’ के उद्घोष के साथ कांवड़ उठाकर अपनी यात्रा शुरू की। 23 जुलाई बुधवार को शिव चौदस का जल चढ़ाया जाएगा। इसकी वजह एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी की तिथियां साथ-साथ पड़ना है, जिसमें त्रयोदशी का क्षय हो जाएगा।

कांवड़ मेले के उद्घाटन अवसर पर उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने हरकी पैड़ी के पास पूजन कर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया और यात्रा की सफलता, शिवभक्तों की कुशलता और जनसुरक्षा की मंगलकामना की।

Related Articles

Back to top button