उत्तराखंडदेहरादून

धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, पर्यटन, स्वास्थ्य, सहित कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा

सीएम धामी के अध्यक्षता में आज बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल की बैठक होगी। ये बैठक उपनल कर्मचारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उपनल कर्मचारी लंबे समय से समान कार्य-समान वेतन की मांग कर रहे हैं, जिसको देखते हुए उप मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया गया था।

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में जमीन विवादों का निपटारा करने के लिए एक माह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विवादों का शीघ्र व प्रभावी समाधान के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव प्रत्येक सप्ताह अभियान की समीक्षा करेंगे।

सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल की इस बैठक में पर्यटन, स्वास्थ्य, शहरी विकास, शिक्षा, लोक निर्माण, ग्रामीण विकास, ऊर्जा सहित कई प्रमुख विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर गहन चर्चा की जाएगी। बैठक के एजेंडे में प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ नई योजनाओं को मंजूरी देने के प्रस्ताव भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button