उत्तराखंडहरिद्वार

होटल में चल रहे अवैध देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़, आठ महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने होटल से संदिग्ध अवस्था में 13 युवक और लड़कियों को गिरफ्तार किया। कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस और तस्करी विरोधी बल (एएचटीयू) की संयुक्त टीम की ओर से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है|

टीम ने होटल के कमरों की तलाशी ली तो आठ महिलाएं और पांच युवकों को हिरासत में लिया गया। होटल में हिरासत में लेने के बाद पुलिस इन सभी को थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूछताछ में पता चला कि होटल में न केवल ग्राहकों को कमरे और युवतियां उपलब्ध कराई जाती थीं, बल्कि मांग पर युवतियों को बाहर भी भेजा जाता था। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों और इसके नेटवर्क की पहचान करने में जुटी है।

Related Articles

Back to top button