बॉबी पंवार के द्वारा आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम और उनके स्टाफ के साथ मारपीट और धमकी देने के मामले को लेकर सचिवालय कर्मचारियों में आक्रोश है। इस घटना के विरोध में आज उत्तराखंड सचिवालय में आज कामकाज ठप है।
सचिवालय संघ ने शुक्रवार को दोपहर कार्यबहिष्कार का एलान किया है। आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से मिलकर विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की। आईएएस एसोसिएशन उत्तराखंड चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई का आग्रह किया।
सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने ऐलान किया कि 8 नवंबर को एटीएम चौक पर सभी कार्मिक दोपहर 1:00 बजे से कार्य बहिष्कार करेंगे और चेतावनी दी कि अगर दोषियों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।