उत्तराखंडनैनीताल

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरा वाहन.. ड्राइवर सहित 8 की मौत, 2 घायल

नैनीताल जिले में सोमवार की रात बेतालघाट विकासखंड स्थित ऊंचाकोट क्षेत्र में पिकअप वाहन 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में 10 लोग सवार थे। इसमें से 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसा नैनीताल जिले में स्थित बेतालघाट विकासखंड के ऊंचाकोट क्षेत्र में हुआ है। मरने वालों में ज्यादातर नेपाली मजदूर बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी का सामना हुआ। जानकारी के मुताबिक 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button