उत्तराखंडदेहरादून

पड़ोसी के पांच वर्षीय बच्चे के सिर पर सिलबट्टे से किया वार, आरोपी महिला गिरफ्तार

देहरादून के रीठा मंडी क्षेत्र में अपने पड़ोसी के पांच साल के बच्चे पर पत्थर से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने की दो दिन पहले यानी बुधवार 16 जुलाई को महिला ने बच्चे पर सिलबट्टे से हमला कर दिया था। हमला करने के बाद से महिला फरार थी। पुलिस ने आज महिला को लक्खीबाग इलाके से अरेस्ट कर लिया है।

घटना के पीछे की वजह बताते हुए जगपाल ने कहा कि उनके बीच कोई पुराना विवाद था। इसी विवाद के चलते मीना देवी बदला लेने की फिराक में थी। बुधवार को उनका 5 साल का बेटा गौरव घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान मीना देवी गौरव को कमरे में ले गई। इसके बाद उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। जगपाल ने आरोप लगाया कि मीना देवी ने बंद कमरे में गौरव से सिर पर सिलबट्टे से वार कर दिया।

गंभीर हालत में बच्चे को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अब भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बच्चे को वेंटीलेटर पर रखा गया है। उसके सिर पर कई चोटें आई हैं। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित महिला मीना देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button