उत्तराखंडदेहरादून

अतिथि शिक्षकों का हल्ला बोल, 2 अगस्त से शिक्षा निदेशालय पर देंगे धरना

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा कर रहे गेस्ट टीचरों का भविष्य 9 साल बाद भी सुरक्षित नहीं हो पाया है। अब इसी मांग को लेकर गेस्ट टीचर 2 अगस्त से आंदोलन करने वाले हैं।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट के मुताबिक, नियमित शिक्षकों के तबादलों से राज्य में दो हजार अतिथि शिक्षक प्रभावित हुए हैं। उनके सुरक्षित भविष्य के लिए सरकार ने जल्द कोई नीति न बनाई तो इसके विरोध में आंदोलन तेज किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर शिक्षक, शिक्षा निदेशालय में तालाबंदी और मुख्यमंत्री आवास कूच करने को भी बाध्य होंगे।

गेस्ट टीचरों के सुरक्षित भविष्य को संवारने को लेकर जो वादे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा पिछले आंदोलन में किया गया था कि वो वादा अभी भी पूरा नहीं हुआ है। इसी मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button